Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ukraine को जवाबी कार्रवाई करने के लिए चाहिए और वक्त, अभी हमला किया तो कई जाने जाएंगी : Volodymyr Zelensky

कीवः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके देश की सेना को रूसी सैनिकों को पीछे धकेलने के लिए जवाबी कार्रवाई हेतु और समय की जरूरत है। जेलेंस्की ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस समय जवाबी कार्रवाई शुरू करना ‘ठीक’ नहीं होगा क्योंकि इससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हो सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा, कि ‘जो भी हमारे पास है, उसके सहारे हम आगे बढ़ सकते हैं और सफल होंगे। लेकिन उससे बड़ी संख्या में जानहानि होगी और मेरा मानना है कि यह ठीक नहीं होगा।’’

जेलेंस्की ने कहा, कि ‘हमें इंतजार करने की जरूरत है। हमें थोड़ा और समय चाहिए।’’ गौरतलब है कि यूक्रेन 14 महीने से अधिक समय से रूसी हमले का मुकाबला कर रहा है और यह युद्ध कुछ और हफ्ते जारी रहने की संभावना है। यूक्रेन को पश्चिमी देशों से टैंक, बख्तरबंद वाहन सहित अन्य आधुनिक हथियार मिल रहे हैं। रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए पश्चिमी देश यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।

खबरों के मुताबिक क्रेमलिन (रूस) की सेनाओं ने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में करीब 20 किलोमीटर के दायरे में रक्षात्मक तैयारी की है और कीव को जवाबी कार्रवाई के दौरान बारूदी सुरंग, टैंक रोधी खाइयों और अन्य बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version