Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने नाटो महासचिव से की मुलाकात

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को यूक्रेन और गठबंधन के बीच सहयोग एवं मेल-मिलाप पर चर्चा करने के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात की। यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रेस विंग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। दोनों पक्षों ने रक्षा मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान, यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को संभावित हमलों से बचाना और नाटो सदस्य देशों द्वारा यूक्रेन को अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति की संभावनाएं पर भी विचार विमर्श किया गया।

जेलेंस्की ने मीडिया को इस वार्ता को ‘वास्तव में सहयोगियों के बीच सार्थक बातचीत’ बताया। उन्होंने कहा, “यूक्रेन के गठबंधन का वैधानिक सदस्य बनने से पहले यह केवल समय की बात है। हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।”स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि यूक्रेन के लिए नाटो का समर्थन जारी रहेगा। नाटो यूक्रेन के साथ तब तक खड़ा रहेगा, जब तक इसकी जरूरत पड़ेगी। स्टोल्टेनबर्ग इन दिनों यूक्रेन की यात्रा पर हैं।

Exit mobile version