हेलसिंकीः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की नॉर्डिक देशों के एकदिवसीय सम्मेलन के लिए फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हैं। जेलेंस्की फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनीस्टो के आवास पर नॉर्डिक देशों के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में शामिल होने वाले नेता यूक्रेन के लिए अपने-अपने देशों के समर्थन पर चर्चा करेंगे। नॉर्डिक देशों फिनलैंड, स्वीडन, नॉव्रे, डेनमार्क और आइसलैंड ने 24 फरवरी 2022 को रूस के हमले के बाद से यूक्रेन का काफी समर्थन किया है।
फिनलैंड के राष्ट्रपति भवन में होने वाली बैठक में हिस्सा होने वाले नेताओं में स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिसटर्सन, नॉव्रे के प्रधानमंत्री जोनास गह्र स्टोर, डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन, आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन याकोबस्डोटिर और फिनलैंड के राष्ट्रपति निनीस्टो शामिल हैं। निनीस्टो ने कहा कि सम्मेलन में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, यूक्रेन को नॉर्डिक देशों के निरंतर समर्थन, यूरोपीय यूनियन तथा नाटो के साथ यूक्रेन के संबंधों से जुड़े घटनाक्रमों और यूक्रेन की शांति पहल पर चर्चा की जाएगी।