Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Donald Trump से मुलाकात करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky, रूसी आक्रमण से सुरक्षा की लगाएंगे गुहार

वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस मुलाकात में यह पता चलेगा कि ट्रंप भविष्य में रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन को अमेरिकी सहायता मुहैया कराने का वादा करेंगे या नहीं।

वाशिंगटन यात्र के दौरान जेलेंस्की का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक आíथक समझौता कर सकता है, जिसका उद्देशय़ युद्ध से तबाह हुए यूक्रेन के पुर्निनर्माण के लिए पैसा जुटाना है। इस संभावित समझौते को तीन वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बरकरार हैं।

दोनों नेताओं के बीच संभवत: शुक्रवार को होने वाली वार्ता में इस मुद्दे पर बात हो सकती है। हालांकि ट्रंप ने अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। उन्होंने इस सप्ताह पत्रकारों से कहा था,मैं सुरक्षा गारंटी नहीं देने जा रहा। यह यूरोप पर निर्भर है।

Exit mobile version