कैनबरा: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके जीत की बधाई दे रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर स्विट्जरलैंड में आगामी शांति समझौते को लेकर चर्चा की। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि समझौते में भारत अहम भूमिका निभाएगा। जेलेंस्की ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत की बधाई दी और उन्हें अपने सुविधानुसार समय पर यूक्रेन आने का न्योता भी दिया।