Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Haiti : सभी UN फ्लाइट निलंबित, हालात बेहद गंभीर, हिंसा जारी

UN Flights Suspended : हैती में कमर्शियल जेटलाइनरों पर गोलीबारी और हिंसा की घटनाएं बढ़ने के बाद वहां जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की सभी फ्लाइट्स निलंबित कर दी गई हैं। यह जानकारी UN प्रवक्ता ने दी है।

सोमवार को हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के पास पहुंचते समय US स्पिरिट एयरलाइंस के एक कमर्शियल फ्लाइट पर गोलीबारी की गई, जिसके कारण उसे पड़ोसी डोमिनिकन रिपब्लिक की ओर मोड़ना पड़ा। इस घटना में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गई।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक उसी दिन, पोर्ट-ऑ-प्रिंस से लौट रही जेटब्लू एयरवेज की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क पहुंचने पर गोलियों से क्षतिग्रस्त पाई गई।

पोर्ट-ऑ-प्रिंस में टूसेंट लौवरचर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 18 नवंबर तक बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बंदरगाह समुद्र से खुला है, लेकिन बंदरगाह तक सड़क मार्ग से पहुंचना फिलहाल मुमकिन नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा इस सब के चलते संयुक्त राष्ट्र की सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, जिससे मानवीय कर्मचारियों और संसाधनों का प्रवाह सीमित हो गया है,

दक्षिण में फूड एंड मेडिकल सप्लाई के 20 ट्रकों की डिलीवरी भी स्थगित कर दी गई। मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने चेतावनी दी कि बढ़ती हिंसा पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति को और खराब कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हैती की राजधानी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, जारी हिंसा के बीच 1,000 लोगों को नकद सहायता प्रदान करने वाले ऑपरेशन को भी रद्द करना पड़ा।

Exit mobile version