Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Russia में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर : Vladimir Putin

मॉस्कोः राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी के निचले स्तर पर आ गई है। एक समाचार एजेंसी ने पुतिन के हवाले से कहा, कि बेरोजगारी की दर ऐतिहासिक रूप से कम है, महामारी से पहले भी हमारी बेरोजगारी दर 4.7 प्रतिशत थी और नवीनतम श्रम बाजार डेटा 3.6 प्रतिशत है। पुतिन ने कहा, कि मुझे लगता है कि किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। सभी को उम्मीद थी कि प्लांट बंद हो जाएंगे। वे काम कर रहे हैं। बेरोजगारी दर नीचे जा रही है। आय में मामूली वृद्धि हुई है। यह सब घरेलू व्यापार और इसकी मात्र में वृद्धि की ओर ले जा रहा है, जो अच्छे संकेत हैं।

उन्होंने कहा कि देश में फसलों का उत्पादन रूस के इतिहास में रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। पुतिन ने कहा, कि कृषि मंत्री ने दो दिन पहले मुझे बताया कि फसल पहले से ही लगभग 153-155 मिलियन मीट्रिक टन है। यह रूस के समकालीन इतिहास में रिकॉर्ड है और सोवियत काल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

Exit mobile version