Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

US California Fire News: लॉस एंजेलिस में जंगल की भीषण आग ने मचाई तबाही, अब तक 27 लोगों की हुई मौत

Los Angeles Fire

Los Angeles Fire

US California Fire : अमेरकिा केदक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस क्षेत्र में लगी भीषण जंगल की आग से एक सप्ताह से अधकि समय में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी है और 12,300 से अधकि संरचनाएं नष्ट हो गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। लॉस एंजल्सि में दो प्रमुख जंगल की आग पर काबू पाने के लएि अग्नशिमन कर्मियों ने क्षेत्र में हवाएं धीमी हो जाने से गुरुवार को भी प्रयास जारी रखे।

पैलिसेड्स फायर लॉस एंजेलिस क्षेत्र में सबसे बड़ी सक्रिय जंगल की आग में से एक है जिससे अब तक 23,713 एकड़ में स्थति क्षेत्र झुलस गया है। सात जनवरी को लगी आग पर 22 प्रतशित काबू पा लिया गया है। यह एक दिन पहले 17 प्रतशित थी। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने गुरुवार को एक अपडेट में कहा, ‘‘मौसम की स्थिति मौसमी रूप से सामान्य हो गई है और आग र्वतमान परिधि का भीतर ही रहने की उम्मीद है और कोई अतरिक्ति वृद्ध की आशंका नहीं है।

कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नशिमन विभाग ‘कैल फायर’ ने कहा, ‘‘कर्मचारियों ने फायर लाइन की स्थापना और सुधार करना जारी रखा है, र्गम स्थानों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें बुझा रहे हैं तथा अब भी जोखमि वाले क्षेत्रों में संरचनात्मक क्षति को सीमति करने के लिए रोकथाम लाइनों का निर्माण कर रहे हैं। एक अन्य बड़ी सक्रिय आग ईटन फायर ने अल्टाडेना और पासाडेना के पास 14,117 एकड़ को झुलसा दिया है। आग पर 55 प्रतशित काबू पा लिया गया है। यह एक दनि पहले 45 प्रतशित थी।

कैल फायर के अनुसार रात भर की शांत और सुबह की हवाओं ने आग की गतिविधि को कम कर दिया जसिसे अग्नशिामकों को रोकथाम लाइनों को सुरक्षित करने में अच्छी प्रगति करने में मदद मिली। सोमवार को लौट रही सांता एना हवाओं के साथ दक्षिणी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर गंभीर आग की स्थिति बनी हुई है। अमेरकिी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सप्ताह आग के मौसम की चिंता से राहत मिलेगी।’’ मौसम सेवा ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक दुर्लभ ‘विशेष रूप से खतरनाक स्थिति की चेतावनी जारी की थी। एजेंसी ने कहा हमें विश्वास है कि हम पछिले सप्ताह की पुनरावृत्ति नहीं देखेंगे, लेकिन खतरनाक आग का मौसम बनने की आशंका है।

Exit mobile version