विज्ञापन

Trump or Harris : भारतीय अर्थव्यस्था को किसकी जीत से होगा फायदा

US Election : अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है। मुकाबला डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। अमेरिका दुनिया की आर्थकि महाशक्ति है, उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए बड़ा सवाल यह है कि ट्रंप या हैरिस में कौन इंडियन इकॉनोमी के लिए.

US Election : अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है। मुकाबला डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। अमेरिका दुनिया की आर्थकि महाशक्ति है, उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए बड़ा सवाल यह है कि ट्रंप या हैरिस में कौन इंडियन इकॉनोमी के लिए बेहतर साबित होगा।

भारत की एक वित्तीय उत्पाद वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक नरिंदर वाधवा ने इस संबंध में कहा, पूरे विश्व के अंदर अमेरिका सबसे बड़ी इकॉनमी है। वहां की राजनीति और अर्थव्यवस्था का असर हर देश पर पड़ता है। पिछले कुछ दिनों में हमारी मार्केट के अंदर भी जो दबाव देखा गया उसकी एक बड़ी वजह यह थी कि अमेरिका के अंदर चुनाव थे। इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि राष्ट्रपति कौन बनेगा।

अमेरिका में जब भी चुनाव होते हैं तो उसका दबाव मार्केट पर पड़ता है, पूरे विश्व की मार्केट डाउन रहती है। जब क्लेरिटी आती है तब मार्केट ठीक होनी शुरू हो जाती है। आज भी हमने यही देखा मार्केट ने अच्छी रिकवरी की है। जो रुझान और ओपिनियन पोल हैं उसमें डोनाल्ड ट्रंप को थोड़ी बढ़त मिली है, अगर वो आते हैं तो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा रहेगा।

वाधवा के मुताबिक, हालांकि हमारे रिश्ते रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टयिों के साथ अच्छे हैं। भारत और यूएस के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। लेकिन रिपब्लकन थोड़ा ज्यादा बिजनेस समर्थक होते हैं। इसलिए ट्रंप का आना भारत के लिए अधिक बेहतर है।

कमला हैरिस डेमोक्रेट्स हैं। उनका नजरिया यह है कि टैक्स दरों को ठीक करने की जरुरत है, वह कैपिटल गेन टैक्स लगाने की बातें कर रही हैं जो कि कैपिटल इकॉनोमी के खिलाफ जाते हैं। उनके आने से कुछ फर्क पड़ेगा लेकिन बड़ा चेंज नहीं आएगा। वहीं ट्रंप के आने से बहुत बड़ा अंतर आएगा, उनका आना इकॉनोमी के लिए बूस्टर साबित होगा।

वाधवा ने उम्मीद जताई कि ट्रंप के राष्ट्रपित बनने से दुनिया में चल रहे संघर्षों पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उन्होंने निशस्त्रीकरण की नीति अपनाई थी, उनके आने से दुनिया में जारी संघर्ष रुक सकते हैं।

Latest News