Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या की साजिश मामले पर अमेरिका-भारत ने जानकारी का आदान-प्रदान किया : US विदेश विभाग

US-India Exchanged Information : अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के अनुसार, भारतीय जांच पैनल और अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है। भारत ने अमेरिकी खालिस्तानी की हत्या की साजिश के आरोपों की जांच के लिए पैनल का गठन किया है।

सांझा की जानकारी-
मिलर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम अपनी जांच के परिणामों के बारे में उन्हें नियमित रूप से जानकारी देते रहे हैं।‘

भारत ने किया था पैनल का गठन-
भारत ने पिछले साल इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए पैनल का गठन किया था, जब अमेरिका ने एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ आरोप दायर किए थे। आरोप लगाया गया था कि वह खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ न्यूयॉर्क में हत्या की साजिश में शामिल था।

पूर्व पुलिस अधिकारी पर लगाए था आरोप-
इस साल रॉ के साथ काम कर चुके एक पूर्व पुलिस अधिकारी विकास यादव पर भी कथित सह-षड्यंत्रकारी के तौर पर आरोप लगाया गया था।

वरिष्ठ-स्तरीय बैठकों में उठता है मुद्दा-
यह पूछे जाने पर कि क्या सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू की हाल की भारत यात्रा के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई थी, मिलर ने कहा कि वह इस यात्रा के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हालांकि उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि भारत सरकार के साथ हमारे सभी वरिष्ठ-स्तरीय बैठकों में, यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हम उठाते हैं।‘

जवाबदेही चाहता है अमेरिका-
मिलर ने कहा, ‘हमने उनके साथ इस बात पर जोर दिया है कि हम इस अपराध के लिए आखिरकार जवाबदेही देखना चाहते हैं।‘

अदालत में आरोपों से इनकार-
गुप्ता ने अमेरिकी संघीय अदालत में आरोपों से इनकार किया है। चेक गणराज्य में गिरफ्तार किए जाने और अमेरिका को प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उन पर मुकदमा चल रहा है।

Exit mobile version