Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने लड़ाकू विमान को ‘‘गलती से’’ मार गिराया, दोनों पायलट सुरक्षित

दुबई: अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने ‘‘गलती से’’ एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया जिसमें दो पायलट सवार थे। अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

बहरहाल, अमेरिकी सेना की ‘सेंट्रल कमान’ ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई। ‘सेंट्रल कमान’ ने एक बयान में कहा, ‘‘ निíदष्ट मिसाइल युद्धपोत ‘यूएसएस गेटीसबर्ग’ ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ का हिस्सा है। इस युद्धपोत ने ‘एफ/ए-18’ पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया। ‘एफ/ए-18’ ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन’ से उड़ान भर रहा था।

Exit mobile version