Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

US प्रतिनिधि क्रिस्टी कैनेगलो 28 फरवरी को US-India होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग की सह-अध्यक्षता के लिए आएंगी India

वाशिंगटन: यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के उप सचिव के कर्तव्यों का पालन करने वाली वरिष्ठ अधिकारी, क्रिस्टी कैनेगलो, यूएस-इंडिया होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग की सह-अध्यक्षता करने के लिए 27 फरवरी को भारत का दौरा करेंगी। जो 28 फरवरी को आयोजित होने वाली है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एएनआई को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता के लिए कैनेगलो 27 से 29 फरवरी तक भारत में रहेंगे।

होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग का उद्देश्य दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करना है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एएनआई को बताया कि वह भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी। सुरक्षा संवाद अन्य मामलों के अलावा आतंकवाद विरोध, सिख कट्टरपंथियों से संबंधित चिंताओं, साइबर सुरक्षा और विमानन सुरक्षा जैसे विषयों पर केंद्रित होगा।

चर्चा के लिए प्रत्याशित विषय आतंकवाद-निरोध, साइबर सुरक्षा, अवैध प्रवासन का मुकाबला, प्रत्यर्पण, विमानन सुरक्षा, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग हैं। आखिरी होमलैंड सुरक्षा वार्ता जनवरी 2022 में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून और अमेरिका में रहने वाले कई भगोड़ों से जुड़े मुद्दे उठाए जाने की उम्मीद है।

उम्मीद है कि भारत कट्टरपंथी विचारधाराओं के प्रसार, भर्ती और आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए आतंकवादी संगठनों द्वारा डिजिटल क्षेत्र के शोषण जैसे मुद्दों पर जोर देगा। इसके अलावा, भारत बैंकों, रेलवे, बिजली और ऊर्जा सुविधाओं और अस्पतालों सहित अपने आवश्यक बुनियादी ढांचे पर साइबर हमलों के मुद्दे पर भी जोर देगा। यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत को अमेरिका के साथ इन मुद्दों को उठाने के लिए एक और मंच प्रदान करेगी। (एएनआई)

Exit mobile version