वाशिंगटन: अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस के साथ मार्च के अंत में भारत की यात्र करेंगे। यह जानकारी पोलिटिको ने योजनाओं से परिचित 3 स्रोतों के हवाले से दी। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह अमरीकी उपराष्ट्रपति की दूसरी विदेश यात्र होगी। इससे पहले उन्होंने फरवरी में फ्रांस और जर्मनी की यात्र की थी। अमरीकी उपराष्ट्रपति की पत्नी ऊषा वेंस के माता-पिता भारत से अमरीका चले गए थे। दूसरी अमरीकी महिला के रूप में यह उनका अपने पैतृक देश का पहला दौरा होगा।
अमरीकी उपराष्ट्रपति JD Vance अपनी पत्नी के साथ मार्च के अंत में करेंगे भारत दौरा
