Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

USA ने 1100 भारतीयों को किया डिपोर्ट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

US Department Homeland Security

US Department Homeland Security

US Department Homeland Security : अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में सीमा और आव्रजन नीति के सहायक सचिव Royce Bernstein Murray ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने पिछले 12 महीनों में अवैध रूप से रहने के लिए 1100 भारतीयों को निर्वासित किया। Murray ने कहा कि भले ही किसी व्यक्ति ने वैध प्रवेश किया हो लेकिन अगर कोई गंभीर अपराध करता है, तो उसे निर्वासित किया जा सकता है।

पिछले एक साल में अमेरिका ने अवैध रूप से रहने के लिए 1100 भारतीयों को निर्वासित किया है। उन्होंने कहा कि मेक्सिको या कनाडा के साथ अमेरिकी सीमाओं को अवैध रूप से पार करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने के साथ-साथ उन्हें निर्वासित भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा, कि “वित्त वर्ष 2024 में जो 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुआ, उसमे अमेरिका ने 1100 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा।”

इन निर्वासनों के प्राथमिक कारण के बारे में Murray ने कहा कि ये लोग मैक्सिको या कनाडा की सीमा से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे। उनके पास अमेरिका में रहने के लिए कोई कानूनी अधिकार नहीं नहीं था। Murray ने कहा कि अमेरिका के पास यह बताने के लिए सटीक ब्यौरा नहीं है कि निर्वासित लोगों में से कौन पंजाब या किसी और राज्य से सम्बन्धित था।

उन्होंने कहा कि डिपोर्ट हुए लोगों को लेकर आखिरी उड़ान 22 अक्टूबर को भारत में उतरी थी और उसमें करीब 100 लोग सवार थे। Murray ने कहा, कि “निर्वासित किए गए सभी लोग वयस्क पुरुष और महिलाए था और उनमें कोई बच्चा शामिल नहीं था।”

Exit mobile version