Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूएसएआईडी श्रीलंका को देगी करीब 7.2 अरब रुपये

कोलंबो: अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) श्रीलंका के बाजार-संचालित विकास और प्रभावी शासन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए उसे 2.45 करोड़ डॉलर या 7.2 अरब रुपये देगी। ‘द इकोनॉमी नेक्स्ट’ ने यह खबर दी है।

यूएसएआईडी के एशिया ब्यूरो के सहायक प्रशासक शिफर ने मंगलवार को कहा, “यह धनराशि श्रीलंका की विकास चुनौतियों के लिए स्थायी समाधान निकालने और देश की स्थानीय स्तर पर संचालित पहलों को और अधिक समर्थन देने के लिए है।”

अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि यूएसएआईडी और श्रीलंका सरकार ने बाजार-संचालित विकास , पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए विकास उद्देश्य अनुदान समझौते के माध्यम से धनराशि देने की प्रतिबद्धता जताई है।

श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत जूली चुंग ने कहा, “1956 से, अमेरिका ने श्रीलंका में निवेश करके, उसे उद्यमशीलता के क्षेत्र में सशक्त बनाया है और जलवायु परिवर्तन तथा आर्थिक संबंधी समस्याओं को भी मजबूत किया है।”

रिपोर्ट के अनुसार, 1956 से अमेरिका ने अब तक श्रीलंका को देश की कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, शासन और व्यापार विकास का समर्थन करने और जरूरतमंद लोगों को मानवीय सहायता प्रदान के लिए दो अरब डॉलर (598 अरब रुपये) से अधिक की सहायता प्रदान की है। रिपोर्टों के अनुसार, यूएसएआईडी के एशिया ब्यूरो के सहायक प्रशासक माइकल शिफर ने श्रीलंका के वित्त मंत्रालय के दौरे के दौरान अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की।

Exit mobile version