Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में सब्जियों के एजेंट 

दक्षिण पश्चिमी चीन का युन्नान प्रांत साल भर सदाबहार रहता है ।अनुकूल मौसम के कारण सब्जियों के उत्पादन में युन्नान प्रांत देश में अग्रसर है ।सब्जियों के निर्यात का अनुपात पूरे देश के निनिर्यार्यात के 20 प्रतितिशत भाग से अधिधिक है ।इस पृष्ठभूमिमि में वहां बड़ी संख्या वाले सब्जी एजेंट उभरे हैं ।

 थांग यु एक युवा सब्जी-एजेंट हैं। जब उन्होंने 16 वर्ष की आयु में विविदेश जाकर पढ़ाई की  ,तो उन को सब्जियों के निर्यात का मौका मिमिला ।पाँच साल पहले वे गृहस्थल वापस लौटकर सब्जियों के एजेंट बने ।एक नये पेशे के नाते सब्जियों के एजेंट किकिसानों और विविदेशी व्यापारिरियों को जोड़ते हैं ।वे सब्जियां उगाने वाले किकिसानों के साथ कंट्रेक्ट कर सब्जियों का निर्यात करते हैं ।प्रवासी मजदूर छी थाओ थांग यु के दोस्त हैं ।थांग यु के सुझाव से तीन साल पहले छी थाओ भी अपने होमटाउन  वापस लौटे और सब्जियां उगाने लगे ।अब छी थाओ एक मशहूर पालक उगाने वाले किकिसान हैं ।हर साल की आय भी संतोषजनक है । इधर के दस सालों में युन्नान प्रांत की सब्जियों  में से 70 प्रतितिशत हिहिस्सा निर्यात होता है।इस के साथ थांग यु और छी थाओ जैसे कई युवाओं  ने सब्जियों पर निर्भर रहकर जीवन का अधिधिक चौड़ा रास्ता प्रशस्त किकिया है ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

Exit mobile version