Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Niagara Falls के निकट वाहन में हुआ विस्फोट, 2 लोगों की मौत

न्यूयॉर्कः अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका से तेज गति से आ रहे एक वाहन के बुधवार को नियाग्रा फॉल्स चौकी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर उसमें विस्फोट हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ घंटे के लिए सीमा पार करने के कई मार्गों को बंद करना पड़ा। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि इसके आतंकवादी घटना होने के संकेत नहीं हैं।

रेनबो ब्रिज पर हुई घटना के बारे में अभी काफी कुछ अस्पष्ट है। घटना से सीमा के दोनों ओर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग’ की छुट्टियां होने वाली हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों को घटना के तुरंत बाद हालात की जानकारी दी गई। ट्रूडो ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में अपना संबोधन रोककर घटना की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी ‘‘मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं’’। इसके कुछ घंटे बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल और पश्चिमी न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी ट्रिनी रोस ने लोगों में व्याप्त डर को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में हैं।

होचुल ने कहा, कि ‘इस वक्त प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में आतंकवादी गतिविधि के कोई संकेत नहीं हैं।’’ रोस के साथ न्यूयॉर्क के बुफालो शहर में एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में एरी काउंटी के शेरिफ जॉन गार्सिया ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं।’’ घटना के संबंध में अमेरिकी सरकार द्वारा जारी फुटेज में कार एक गीली सड़क पर एक चौराहे से होकर गुजरती दिख रही है, जो मुख्य वाहन चौकी के ठीक पूर्व में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा क्षेत्र में हवा में मध्यम ऊंचाई तक उछलती है और कलाबाजियां खाती दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।

Exit mobile version