28 दिसंबर को दोपहर के बाद चीनी रक्षा मंत्रालय ने नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
रक्षा मंत्रालय के प्रेस ब्यूरो के प्रभारी और प्रवक्ता वू छेन ने संवाददाताओं का जवाब देते हुए कहा कि पिछले महीने, सैन फ्रांसिस्को में आयोजित बैठक के दौरान, चीन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने समानता और सम्मान के आधार पर दोनों सेनाओं के बीच उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान, चीनी और अमेरिकी रक्षा मंत्रालयों की कार्यकारी बैठक, चीन-अमेरिका समुद्री सैन्य सुरक्षा परामर्श तंत्र की बैठक, और चीनी व अमेरिकी सेनाओं के बीच युद्ध क्षेत्र के नेताओं के कॉल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।
वू छेन के अनुसार 21 दिसंबर की रात को चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य और केंद्रीय सैन्य आयोग के संयुक्त स्टाफ विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ ल्यू जेनली ने अमेरिकी संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष चार्ल्स क्विंटन ब्राउन के साथ वीडियो वार्ता की। सैन फ्रांसिस्को बैठक में दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सैन्य-संबंधी सहमति के कार्यान्वयन और आम चिंता के मुद्दों पर उनके बीच विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान हुआ और सकारात्मक और रचनात्मक परिणाम प्राप्त हुए। अगले चरण में, हमें उम्मीद है कि अमेरिका चीन के साथ समानता और सम्मान के आधार पर दोनों सेनाओं के बीच संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)