हनोई: वियतनाम में बीते सितंबर में हल्के से मध्यम स्तर के 2.5 से 4.0 तीव्रता वाले 36 भूकंप आए।
वियतनाम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी के अंतर्गत भूभौतिकी संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 32 भूकंप कोन प्लॉन्ग जिले में आए, जो कोन टुम के सेंट्रल हाइलैंड्स प्रांत में थे।