Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sweden में हिंसा जारी, गोलीबारी और विस्फोट में 3 लोगों की हुई मौत

स्टॉकहोमः स्वीडन में विभिन्न आपराधिक गिरोहों के बीच जारी हिंसक संघर्ष काफी बढ़ गया है और रात भर में हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। स्टॉकहोम उपनगर में बुधवार देर रात 18 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके कुछ घंटों बाद, राजधानी के दक्षिण में जॉर्डब्रो में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

स्टॉकहोम के पश्चिम उप्साला में बृहस्पतिवार तड़के हुए एक विस्फोट में 20 साल की एक महिला की मौत हो गई। इस विस्फोट में पांच घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस इस घटना को हत्या मान रही है। स्वीडन की मीडिया ने कहा कि जिस महिला की मौत हुई वह संभवत: हमलावरों का निशाना नहीं थी। स्वीडन के प्रसारक एसवीटी के मुताबिक गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद सितंबर में बंदूक से जुड़ी हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

स्वीडन में बीते कुछ दिनों से दो गिरोहों के बीच मादक पदार्थों और हथियारों को लेकर हिंसक संघर्ष हो रहा है। एक गिरोह का नेतृत्व स्वीडन-तुर्किये की दोहरी नागरिकता वाला एक व्यक्ति कर रहा है जबकि दूसरे का नेतृत्व उसी का एक पूर्व अहम साथी कर रहा है। स्वीडन की मौजूदा सरकार गिरोह-संबंधी अपराधों से निपटने के लिए देश के कानूनों को सख्त कर रही है।

Exit mobile version