Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lebanon के फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में फिर हिंसक झड़प, 7 लाेगाें की मौत

बेरूतः लेबनान के सबसे बड़े फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हिंसक सशस्त्र संघर्ष के बाद कम से कम सात लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए। राज्य मीडिया ने गुरुवार को रिपोर्ट दी। एक समाचार एजेंसी ने राज्य मीडिया के हवाले से बताया कि दक्षिणी शहर सिडोन के पास ऐन अल-हेलवे फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में बुधवार दोपहर को हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें मशीन गन और रॉकेट चालित ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया। इसमें कहा गया है कि शरणार्थी शिविर के भीतर पहली बार फ्लेयर बमों का इस्तेमाल किया गया।

सशस्त्र झड़पों के कारण सिडोन और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई लोग पलायन कर गए। साथ ही दक्षिणी सिडोन राजमार्ग और शिविर के पास रहने वाले कई लोग गोलियों की चपेट में आ गए। सरकारी मीडिया के अनुसार, बुधवार को शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी गुटों द्वारा प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के साथ दिन में हुई बैठक के दौरान संघर्ष विराम पर सहमति जताने के कुछ ही घंटों बाद हिंसा भड़क उठी।

बैठक में, फिलिस्तीनी गुट जितनी जल्दी हो सके लोगों की वापसी पर काम करने पर सहमत हुए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, 7 सितंबर से शिविर में हिंसा की नई लहर में अब तक 20 लोग मारे गए हैं और 140 घायल हुए हैं। ऐन अल-हेलवे शिविर में प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच अक्सर झड़पें होती रहती हैं। 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच, शिविर में फिलिस्तीनी फतह आंदोलन के सदस्यों और इस्लामी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों में कम से कम 13 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

Exit mobile version