Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

G7 ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग Volodymyr Zelensky

टोक्योः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का जी7 ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। एक समाचार एजेंसी ने किशिदा के हवाले से कहा, कि ‘जी7 अध्यक्ष के रुप में हम विश्व व्यवस्था की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम शिखर सम्मेलन में एक स्पष्ट संदेश देने की तैयारी कर रहे हैं।’’ किशिदा ने मंगलवार को यूक्रेन का दौरा कर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इससे पहले किशिदा जी7 देशों के एकमात्र प्रमुख थे जिन्होंने अभी तक व्यक्तिगत रुप से जेलेंस्की से मुलाकात नहीं की थी।

यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री ने बिजली उद्योग और अन्य मानवीय जरुरतों के लिए 47 करोड़ डालर की मुफ्त सहायता आवंटित करने की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि जापान गैर-घातक उपकरणों के लिए नाटो कोष के जरिये यूक्रेन को तीन करोड़ डालर भी आवंटित करेगा। यूक्रेन की यात्रा के बाद किशिदा पोलैंड लौट गए जहां वह बुधवार को वहां के नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे। जापान ने इस वर्ष जी7 की अध्यक्षता संभाली है। इस वर्ष 19 से 21 मई तक हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा।

Exit mobile version