Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वांग यी ने मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की चर्चा की

Wang Yi

Wang Yi

Wang Yi : मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय पर अनुसंधान केंद्र का अनावरण समारोह 2 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया। उन्होंने बल दिया कि मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत महत्वपूर्ण मौलिक विचार है और शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा का केंद्रीय अवधारणा है। वह किस तरह के विश्व का निर्माण करने और इस तरह के विश्व का निर्माण कैसे करने वाले युगांतर सवाल के प्रति दिया गया चीन का जवाब है। उसका मूल्यवान सैद्धांतिक महत्व, भारी युगांतर महत्व और दूरगामी वैश्विक प्रभाव है।

वांग यी ने कहा कि मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के अवधारणा ने चीन और विश्व के भविष्य को घनिष्ठ रूप से जोड़ दिया है, जो सामाजिक व्यवस्थाओं व विचारधाराओं के मतभेद और इतिहास, संस्कृति और विचार चरण के अंतर को पार कर गया है।

वांग यी ने कहा कि मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की अवधारणा चीनी राष्ट्र के वैश्विक सौहार्द तथा सामंजस्य के मूल्यवान होने का दर्शन और भलाई तथा साझा लाभ का अनुसरण करने का सिद्धांत प्रतिबिंबित करता है। वह चीनी सभ्यता की शांत, समावेशी तथा सृजनात्मक विशेषताएं जाहिर करता है, जो नयी ऐसिताहिक स्थिति में चीनी श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति का प्रचार और विकास है। इस अवधारणा ने विश्व शांति व विकास कार्य में मजबूत शक्ति डाली है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version