वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की भेंट

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामला समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने 12 सितंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भेंट की।दोनों पक्षों ने हाल ही में सीमा मामले पर हुए सलाह मशविरे की प्रगति पर विचार किया। उनके विचार में.

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामला समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने 12 सितंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भेंट की।दोनों पक्षों ने हाल ही में सीमा मामले पर हुए सलाह मशविरे की प्रगति पर विचार किया। उनके विचार में चीन-भारत सम्बंधों की स्थिरता दोनों देशों की जनता के बुनियादी व दूरगामी हितों में है और क्षेत्रीय शांति व विकास के लिए लाभदायक है। दोनों पक्ष सहमत हुए वे दोनों देशों के नेताओं के समान विचार लागू कर पारस्परिक समझ व विश्वास बढ़ाने और द्विपक्षीय सम्बंधों के सुधार के लिए शर्तें तैयार करने की कोशिश करेंगे और इस के लिए संपर्क बनाए रखेंगे।

वांग यी ने बल दिया कि परिवर्तन और गड़बड़ी से भरे विश्व के सामने दो प्राचीन पूर्वी सभ्यताओं और उभरते विकासशील देशों के रूप में, चीन और भारत को स्वतंत्रता का पालन करना चाहिए, एकता और सहयोग का चयन करना चाहिए और एक दूसरे का उपभोग करने से बचना चाहिए।

वांग यी ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पक्षों में सही दृष्टि से एक दूसरे को देखकर व्यावहारिक रवैये से मतभेद का समुचित निपटारा करने,रचनात्मक रूप से दो बड़े पड़ोसी देशों के सही सहअस्तित्व का रास्ता निकालने और चीन-भारत सम्बंध स्वस्थ, स्थिर व निरंतर विकास के रास्ते पर बढ़ाने की बुद्धिमत्ता और क्षमता है। डोवाल ने कहा कि भारत और चीन को समान विकास पर फोकस रखना चाहिए। भारत और चीन की 280 करोड़ जनता का तेज़ विकास पूरे विश्व को बदलेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

- विज्ञापन -

Latest News