Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वांग यी ने सऊदी अरब और ईरान के बीच पेइचिंग वार्ता के समापन समारोह की अध्यक्षता की

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक कार्य समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने 10 मार्च को पेइचिंग में सऊदी अरब और ईरान के बीच वार्ता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। सऊदी अरब के राज्य मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसैद बिन मोहम्मद अल-बान और ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने इस में भाग लिया। वांग यी ने ऐतिहासिक कदम उठाने और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त करने के लिए सऊदी अरब और ईरान दोनों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए आम सहमति पर जा पहुंचे हैं, रोडमैप और समय सारिणी को स्पष्ट किया है, जिससे दोनों पक्षों के अनुवर्ती कार्य के लिए एक ठोस आधार तैयार किया जा सके। इस बार की पेइचिंग वार्ता ने सऊदी अरब और ईरान के बीच संबंधों में एक नया पृष्ठ खोला है। चीन दोनों पक्षों को किए गए समझौते के अनुसार दृढ़ कदम उठाने, धैर्य और ज्ञान से और एक समान उज्ज्वल भविष्य बनाने का समर्थन करता है। दोनों देशों के विश्वसनीय मित्र के रूप में चीन लगातार रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।

सलाहकार मुसैद बिन मोहम्मद अल-बान और अली शामखानी ने दोनों देशों के नेताओं की ओर से शी चिनफिंग को चीनी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने चीन की प्रभावी प्रमुख-देश कूटनीति की प्रशंसा की और इस वार्ता की मेजबानी और समर्थन करने और इसकी सफलता को बढ़ावा देने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। उसी दिन, सऊदी अरब और ईरान पेइचिंग समझौते पर पहुँचे, और तीनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए और एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें घोषणा की गई कि सऊदी अरब और ईरान राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने के लिए सहमत हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version