Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वांग यी ने फोन पर ईरान के विदेश मंत्री से की वार्ता

15 अप्रैल को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ फोन पर वार्ता की।

  अब्दुल्लाहियन ने सीरिया स्थित ईरानी दूतावास पर हमले पर ईरान के रूख का परिचय दिया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आवश्यक प्रतिक्रिया नहीं दी और ईरान को अपनी संप्रभुता के उल्लंघन पर आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। वर्तमान क्षेत्रीय स्थिति बहुत संवेदनशील है। ईरान संयम बरतने को तैयार है और स्थिति को और अधिक बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। ईरान गाजा में तत्काल युद्धविराम की वकालत करता है और युद्धविराम को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय शांति बहाल करने और क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए चीन के सक्रिय प्रयासों का समर्थन करता है। ईरान चीन के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सहयोग के आगे विकास को बढ़ावा देना चाहता है।

   वांग यी ने कहा कि चीन सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा करता है और इसका कड़ा विरोध करता है। चीन का विचार है कि यह घटना गंभीर रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करती है और अस्वीकार्य है। चीन ने इस बात पर ध्यान दिया है कि ईरान ने कहा है कि उसने जो कार्रवाई की वह सीमित थी और उसने दूतावास भवन पर हमले के जवाब में आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग किया। चीन क्षेत्रीय देशों और पड़ोसी देशों को निशाना न बनाने पर ईरान के जोर की प्रशंसा करता है। चीन को विश्वास है कि ईरान स्थिति को अच्छी तरह से समझ सकता है और ईरान की संप्रभुता और गरिमा की रक्षा करते हुए स्थिति में और अस्थिरता लाने से बचेगा।

   वांग यी ने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति गाजा में बढ़ते संघर्ष का एक प्रभाव है। सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षा परिषद के नंबर 2728 प्रस्ताव को जल्द से जल्द लागू करना, युद्धविराम हासिल करना और गाजा में युद्ध को समाप्त करना, प्रभावी ढंग से नागरिकों की रक्षा करना और मानवीय आपदाओं को और बढ़ने से रोकना है। चीन ईरान के साथ संचार बनाए रखना और संयुक्त रूप से फिलिस्तीनी मुद्दे के व्यापक, निष्पक्ष और स्थायी समाधान को बढ़ावा देना चाहता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version