Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Australia में Corona की नई लहर की चेतावनी, लोगों को बूस्टर खुराक लेने की सलाह

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चिकित्सक ने देश को सर्दी से पहले कोविड-19 के नए दौर से निपटने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पॉल केली और स्वास्थ्य एवं वृद्ध देखभाल मंत्री मार्क बटलर ने कहा कि सरकार रविवार को टीकाकरण के महत्व और मूल्य को मजबूत करने के लिए नए कोविड-19 विज्ञापन अभियान की शुरुआत करेगी। यह 2023 के लिए एक अतिरिक्त कोविड- 19 बूस्टर खुराक के लिए टीकाकरण पर ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी सलाहकार समूह की सलाह के बाद यह अभियान शुरु किया गया है।

बटलर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि ‘यदि आपको संक्रमित हुए छह महीने से अधिक समय हो गया है, या छह महीने पहले जब आपने कोविड वैक्सीन की अपनी अंतिम खुराक ली थी, तो अब आप बाहर जाकर अपनी सुरक्षा के लिए एक और अतिरिक्त खुराक प्राप्त कर सकते हैं, चाहे वह आपकी तीसरी, चौथी या पाँचवीं खुराक हो।’’ केली ने कहा कि वर्ष के ठंडे महीनों के दौरान ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण की नई लहरों की भविष्यवाणी से पहले बूस्टर टीकों का बढ़ता कवरेज महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी की शुरुआत में उपलब्ध कराए जाने के बाद से 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई लोगों को 2023 की बूस्टर खुराक मिल चुकी है।

Exit mobile version