Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला की बोतल में पेशाब करता था चौकीदार… कोर्ट ने सुनाई दर्दनाक सजा

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के टेक्सास से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक चौकीदार को छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह सजा उसे इसलिए दी गई क्योंकि वह अक्सर अपनी महिला सहकर्मी की पानी की बोतल में पेशाब कर देता था। यह घिनौनी हरकत तब सामने आई जब महिला कर्मचारी को पानी में अजीब गंध और स्वाद महसूस हुआ, जिसके बाद उसने खुद मामले की जांच शुरू की। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

घटना का विवरण

आपको बता दें कि यह घटना 2022 की है, जब लुसियो कैटरिनो डियाज नामक व्यक्ति ह्यूस्टन मेडिकल फैसिलिटी में चौकीदार के रूप में कार्यरत था। 30 अगस्त 2022 को, एक महिला कर्मचारी ‘मा’ ने ऑफिस के पानी के डिस्पेंसर से निकले पानी में अजीब स्वाद और गंध महसूस की। महिला ने बाद में डिस्पेंसर का पानी पीना छोड़ दिया और अपनी बोतल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद उसकी पानी की बोतल में भी दुर्गंध आने लगी।

महिला ने खुद किया जांच

चूंकि ऑफिस में सिक्योरिटी कैमरे नहीं थे, महिला ने खुद एक छोटा कैमरा खरीदा और जांच शुरू की। उसने कैमरे के सामने अपनी पानी की बोतल रखी। शाम को कैमरे में वह चौंकाने वाली गतिविधि कैद हो गई, जिसने सबको हैरान कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर दिखा कि लुसियो डियाज, जो रात की शिफ्ट में काम करता था, महिला की डेस्क के पास गया, सफाई का कपड़ा रखकर अपनी पैंट की जिप खोलता है और पानी की बोतल में पेशाब कर देता है। इसके बाद वह बोतल को उसी जगह पर रख देता है।

सजा और मामले का खुलासा

वहीं, पुलिस पूछताछ में डियाज ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर यह घिनौनी हरकत की थी ताकि अगले दिन लोग वही पानी पी सकें। महिला ने बाद में कई यौन संचारित रोगों (एसटीडी) के टेस्ट करवाए, जिसमें उसे हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 पॉजिटिव पाया गया। जांच में यह भी पता चला कि डियाज भी क्लैमाइडिया और उसी वायरस से संक्रमित था। अंततः, लुसियो डियाज को दोषी ठहराते हुए उसे 6 साल की सजा सुनाई गई और फिलहाल वह जेल में सजा काट रहा है। यह मामला एक गंभीर स्वास्थ्य संकट के रूप में सामने आया, जिसमें महिला को पेशाब में मौजूद वायरस से संक्रमण हो गया।

Exit mobile version