हांगचो एशियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए अतिथियों का स्वागत भोज आयोजित

  23 सितंबर की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो के शीत्सी हॉटल में हांगचो एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के स्वागत के लिए एक भोज का आयोजन किया। शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए उनका स्वागत किया.

 

23 सितंबर की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो के शीत्सी हॉटल में हांगचो एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के स्वागत के लिए एक भोज का आयोजन किया।

शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए उनका स्वागत किया और कहा कि 23 सितंबर को चीनी चंद्र पंचांग का शरद विषुव है। यह फसल और पुनर्मिलन का दिन है। इसी दिन चीन में एशियाई खेलों की लौ एक बार फिर जलेगी। चीन एशिया ओलंपिक परिषद और विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मिलकर दुनिया के सामने चीनी विशेषता और एशियाई शैली वाले रंगबिरंगे खेल कार्यक्रम पेश करेगा, और एशिया एवं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक आंदोलन के विकास में नया योगदान देगा।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि एशियाई खेल एशियाई लोगों की शांति, एकता और सहिष्णुता की खूबसूरत चाहत को दर्शाते हैं। हमें खेल का उपयोग कर शांति को बढ़ावा देना चाहिए, पड़ोसियों के साथ सद्भावना और पारस्परिक लाभ का पालन करना चाहिए, शीत युद्ध की मानसिकता और शिविर टकराव का विरोध करना चाहिए और एशिया को विश्व शांति के लिए एक स्थिर आधार बनाना चाहिए।

हमें खेल के माध्यम से एकता को बढ़ावा देना चाहिए, ऐतिहासिक अवसरों का लाभ उठाते हुए सहयोग से चुनौतियों का सामना करना चाहिए, और समान विकास, खुलेपन और एकीकरण वाले एशिया के मार्ग को व्यापक से व्यापक बनाना चाहिए। इसके साथ ही, हमें खेल से सहिष्णुता को बढ़ावा देना चाहिए, सभ्यतागत आत्मविश्वास को मज़बूत करते हुए आदान-प्रदान और आपसी सीख पर डटा रहना चाहिए, ताकि एशियाई सभ्यता की नई गौरव गाथाएं लिखना जारी रखा जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News