Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका का “मानवाधिकारों का मशाल” अपने घर में संघर्षरत बाल मजदूरों पर प्रकाश क्यों नहीं डालता है?

बच्चे दुनिया की उम्मीद और भविष्य हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा मार्च की शुरूआत में जारी संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार बाल गरीबी की समस्या अभी भी बहुत स्पष्ट है। इसलिये विभिन्न देशों से बच्चों की सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की गयी।

हाल ही में “न्यूयॉर्क टाइम्स” रिपोर्टर हन्ना ड्रेयर ने अमेरिका में बाल श्रमिक की समस्या की जांच के बाद यह कहा है कि आप सोच सकते हैं कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में बाल श्रमिक की घटनाएं गायब हो गईं, लेकिन मैं अधिक से अधिक देख रहा हूं। इससे पता चलता है कि हजारों यहां तक कि और ज्यादा बच्चों को इस स्थिति का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी श्रमिक मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022 में, पूरे अमेरिका में 835 कंपनियों ने अवैध रूप से 3,800 से अधिक बाल श्रमिकों को नियोजित किया, जिस में वर्ष 2021 की तुलना में 1,000 से अधिक की वृद्धि हुई। अमेरिकी गैर-लाभकारी संगठन “फार्म वर्कर्स एम्प्लॉयमेंट प्रोजेक्ट फेडरेशन” द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अभी भी 5 लाख से 8 लाख तक बाल मजदूर खेतों में काम कर रहे हैं।

इसके अलावा, अमेरिका में बाल श्रमिक द्वारा किये गये काम बहुत खतरनाक है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खुलासा किया कि अप्रवासी बाल श्रमिक “अमेरिका भर के दर्जनों स्टेटों में खतरनाक उद्योगों” में पाये जाते हैं, मीटपैकिंग संयंत्रों और निर्माण स्थलों से लेकर बूचड़खानों तक। जांच में पाया गया कि ये बाल मजदूर पूरी रात काम करते हैं और वातावरण भी बहुत कठोर है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version