वाशिंगटन: अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमरीका’ करेंगे। ट्रंप ने साथ ही कहा कि ऐसा करना उचित है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के संवाददाताओं से कहा, ‘हम ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमरीका’ करने जा रहे हैं। ‘गल्फ ऑफ अमरीका’ कितना अच्छा नाम है ना।’ ट्रंप ने कहा, ‘यही सही है।’ हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई। जॉíजया से रिपब्लिकन पार्टी की सांसद ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इस संबंध में एक विधेयक पेश करेंगी।