Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मॉरीशस यात्रा पर PM मोदी…करेंगे महत्वपूर्ण समझौते: भारतीय राजदूत श्रीवास्तव पोर्ट 

PM Modi Mauritius visit: लुईस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार से शुरू हो रही दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। यह जानकारी मॉरीशस में भारत के राजदूत अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को दी।

श्रीवास्तव ने  बात करते हुए मॉरीशस में ‘रुपे कार्ड’ और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की शुरुआत को पूर्वी अफ्रीकी देश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के प्रमुख साधन के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने बताया, ह्ल हमारे आíथक संबंधों के संदर्भ में, इसमें बहुत संभावनाएं हैं। उम्मीद है कि इस यात्र के दौरान, इस आíथक संबंध को आगे बढ़ाने के लिए व्यापार को लेकर आगे की चर्चाएं और महत्वपूर्ण समझौते होंगे।

भारत और मॉरीशस ने 2021 के व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते के माध्यम से अपने आíथक बंधन को मजबूत किया। यह किसी अफ्रीकी देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है।वित्त वर्ष 2023-24 में, मॉरीशस को भारत का निर्यात 77.803 करोड़ अमेरिकी डॉलर था, जबकि भारत को मॉरीशस का निर्यात 7.31 करोड़ अमेरिकी डॉलर था और कुल व्यापार 85.113 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।

श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार ‘रुपे’ और यूपीआई ने दोनों देशों के बीच वित्तीय संपर्क को बढ़ाया है। राजदूत ने कहा, यह पर्यटकों की आमद के लिहाज से बहुत उपयोगी रहा है, और यह उन लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी है जो चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के उद्देशय़ से भारत जाना चाहते हैं। कुल मिलाकर, हमारा प्रयास है कि इन काडरें को मॉरीशस में यथासंभव लोकप्रिय बनाया जाए।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने विकास साझेदारों, वैश्विक संस्थाओं और मॉरीशस का समर्थन करने वाले देशों के साथ सहयोग करके ऋण अनुपात को सकल घरेलू उत्पाद के 83 प्रतिशत से घटाकर लगभग 60 प्रतिशत करने का लक्षय़ रखा है। मॉरीशस अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाना चाहता है, जिसमें खेल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं।

श्रीवास्तव ने कहा, कुछ विकास परियोजनाएं खेल के क्षेत्र में हैं। अन्य खेल सुविधाओं के साथ-साथ फुटबॉल के मैदान भी विकसित किए गए हैं। उन्होंने कहा, हम वास्तव में मॉरीशस के साथ लोगों के बीच संबंधों, सांस्कृतिक संबंधों और अन्य क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने तथा लघु एवं मध्यम उद्यमों को समर्थन देने के संबंध में समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मानव और कुशल संसाधनों के आदान-प्रदान पर भी बातचीत शुरू हो सकती है, जिसपर भविष्य में समझौता हो सकता है। पिछले वर्ष नवम्बर में रामगुलाम सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह मॉरीशस की पहली द्विपक्षीय यात्र है। श्रीवास्तव ने कहा, इस समय प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा बहुत ही सामयिक है, क्योंकि इससे इस सरकार के साथ शीघ्र संपर्क का मार्ग प्रशस्त होगा, तथा यह एक तरह से आने वाले महीनों और वर्षों में संबंधों के लिए दिशा प्रदान करेगा।

मोदी मंगलवार को मॉरीशस पहुंचेंगे और सर शिव सागर गुलाम की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के नेता भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सिविल सेवा कॉलेज परियोजना और क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र परियोजना प्रमुख हैं। बारह मार्च को अपने प्रस्थान से पहले मोदी पर्वतीय सावन जिले में स्थित झील ‘गंगा तलाव’ का दौरा करेंगे।

Exit mobile version