Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lebanon के पुनर्निर्माण में भाग लेने के लिए तैयार World Bank, सरकार को दिया भरोसा

World Bank

World Bank

World Bank : हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष खत्म होने के बाद विश्व बैंक लेबनान के पुनर्निर्माण में भाग लेने के लिए तैयार है। विश्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कहीं हैं। मध्य पूर्व विभाग के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर जीन-क्रिस्टोफ कैरेट ने लेबनान सरकार के साथ सहयोग करने के बैंक के इरादे को व्यक्त किया। एक समाचार एजेंसी ने लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी। कैरेट ने लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने पुनर्नर्मिाण परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की, जिसमें मलबा हटाना, बुनियादी ढांचे का पुनर्नर्मिाण और औद्योगिक और कृषि सुविधाओं का पुनर्वास शामिल है।

बेरी ने इजरायली आक्रमण के परिणामों से निपटने और पुनर्नर्मिाण में लेबनान के साथ सहयोग करने की विश्व बैंक की इच्छा और तत्परता की तारीफ की हैं। उन्होंने विश्व बैंक की तरफ से तैयार की जा रही योजना के विवरण के बारे में भी पूछा और इस बात पर जोर दिया कि इस योजना में भूमि पुनग्र्रहण तथा किसानों, उद्योगपतियों और छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए ऋण सुरक्षित करना शामिल होना चाहिए। विश्व बैंक के अनुसार, लेबनान में इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष से होने वाली भौतिक क्षति और आर्थिक क्षति का अनुमान 8.5 बिलियन है।

गाजा युद्ध ने इजरायल-हिजबुल्लाह तनाव को भी चरम पर पहुंचा दिया। इजरायली सेना ने 23 सितंबर से लेबनानी ग्रुप पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू कर दिए। उसने सीमा पार एक सीमित जमीनी अभियान भी चलाया, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना बताया गया। इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा। लंबे खूनी संघर्ष के बाद इजरायल और लेबनान की बीच एक समझौता हो गया। हालांकि वेिषकों ने इस बेहद कमजोर सुलह बताया। समझौते के बाद भी इजरायल के हमले जारी हैं।

Exit mobile version