Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में हरित कृषि और ग्रामीण विकास को 34.5 करोड़ डॉलर का ऋण देगा विश्व बैंक 

चीन स्थित विश्व बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय से 29 अप्रैल को मिली खबर के अनुसार, विश्व बैंक कार्यकारी बोर्ड ने चीन के हुपेई और हुनान दो प्रांतों में हरित कृषि और ग्रामीण विकास का समर्थन करने के लिए 34.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। बताया गया है कि यह ऋण सरकारी धन के साथ मिल कर रोपण और खेती से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी को बढ़ावा देगा, कृषि-पारिस्थितिक तंत्र में जैव-विविधता के संरक्षण और बहाली में सुधार करेगा।

यह भी बताया गया है कि इस ऋण परियोजना के लक्ष्यों में प्रांत, काउंटी और टाउनशिप स्तरीय सरकारी एजेंसियों की क्षमता निर्माण को मजबूत करना, किसानों और सहकारी सदस्यों को प्रशिक्षण व कृषि विस्तार सेवाएं प्रदान करना, ग्रामीण सीवेज और कचरा उपचार सेवाओं में सुधार करना, कृषि में ग्रीन हाउस गैस की कमी को मापने, रिपोर्ट करने और सत्यापित करने के तरीके विकसित करना, हरित बजट व व्यय निगरानी प्रणाली की स्थापना करना आदि शामिल हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version