टोक्यो: द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमरीकी बम एक जापानी हवाई अड्डे पर दफ्न था, लेकिन बुधवार को उसमें विस्फोट हो गया, जिससे ‘टैक्सीवे’ में बड़ा गड्ढा हो गया और 80 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूमि एवं परिवहन मंत्रलय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाजाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब वहां कोई विमान नहीं था। आत्मरक्षा बलों और पुलिस द्वारा की गई जांच से पुष्टि हुई है कि विस्फोट 500 पाउंड के अमरीकी बम से हुआ था।