शी दंपति ने ब्रिटिश राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला को राज्याभिषेक पर दी बधाई

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने 6 मई को संदेश भेजकर ब्रिटिश राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर बधाई दी। शी चिनफिंग और फंग लीयुआन ने बधाई संदेश में कहा कि वर्तमान में विश्व गहन और जटिल परिवर्तनों से गुजर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने कई.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने 6 मई को संदेश भेजकर ब्रिटिश राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर बधाई दी। शी चिनफिंग और फंग लीयुआन ने बधाई संदेश में कहा कि वर्तमान में विश्व गहन और जटिल परिवर्तनों से गुजर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने कई अभूतपूर्व चुनौतियां मौजूद हैं। चीन और ब्रिटेन दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश हैं।

दोनों को दीर्घकालीन और रणनीतिक दृष्टि से एक साथ शांति, विकास, सहयोग व समान जीत के ऐतिहासिक रुझान को बढ़ावा देना चाहिये। चीन ब्रिटेन के साथ कोशिश करके लोगों के बीच मित्रता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी लाभदायक सहयोग का विस्तार करना चाहता है। साथ ही मानवीय आदान-प्रदान को गहन करना और स्थिर व आपसी लाभदायक चीन-ब्रिटेन संबंधों के माध्यम से दोनों देशों यहां तक कि पूरी दुनिया को लाभ देना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News