Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने विदेशी राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किये

अप्रैल माह समाप्ति की ओर है और वसंत ने पेइचिंग को अपने सुंदर रंगों से सजा दिया है। वसंत के इस खुशनुमा वातावरण के बीच 24 अप्रैल को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 70 विदेशी राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किये। मोटरसाइकिल दल के अनुरक्षण के तहत विभिन्न देशों के राजदूत जन वृहद भवन के उत्तरी द्वार पर पहुंचे। गार्ड ऑफ ऑनर दोनों तरफ खड़े थे, और तुरही बजाने वालों ने सभी के अभिनंदन में स्वागत हॉर्न बजाया।

जन वृहत भवन में कई खूबसूरत पहाड़ों और नदियों के विशाल भित्ति चित्रों के सामने, शी चिनफिंग ने राजदूतों द्वारा प्रस्तुत परिचय-पत्रों को स्वीकार किया और एक-एक करके उनके साथ तस्वीरें लीं। उन राजदूतों में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत समेत अमेरिका, रूस, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, नेपाल, बांग्लादेश आदि देशों के 70 राजदूत शामिल हुए।

रस्म के बाद शी चिनफिंग ने विदेशी राजदूतों के लिये एक सामूहिक भाषण दिया। शी चिनफिंग ने उन राजदूतों से संबंधित देशों, संगठन के नेताओं और लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ यह कहा कि चीन समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर विभिन्न देशों के लोगों के साथ दोस्ती को गहरा करने और आपसी लाभदायक सहयोग का विस्तार करने के लिए तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा दिया जा सके। आशा है राजदूत व्यापक और गहन रूप से चीन को समझेंगे, और मित्रता के दूत के साथ सहयोग का पुल भी बना सकेंगे। चीन सरकार राजदूतों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए सहायता और सभी सुविधाएं प्रदान करेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version