Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग और कोलंबिया के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ पर दिए बधाई संदेश

Xi Jinping-Colombian President

Xi Jinping-Colombian President

Xi Jinping-Colombian President : 7 फरवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और कोलंबिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 45 वर्षों में दोनों पक्षों ने हमेशा समानता और आपसी सम्मान के सिद्धांतों का पालन करते हुए द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा दिया है। अक्टूबर 2023 में, राष्ट्रपति पेट्रो ने चीन की सफल राजकीय यात्रा की।

मैंने उनके साथ उपयोगी वार्ता की और संयुक्त रूप से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की घोषणा की, जिससे चीन-कोलंबिया संबंधों ने एक नए युग में प्रवेश किया। कोलंबिया लैटिन अमेरिका का एक महत्वपूर्ण देश है और इस वर्ष वह लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदाय की अध्यक्षता संभालेगा। मैं चीन-कोलंबिया संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और राष्ट्रपति पेट्रो के साथ मिलकर चीन-कोलंबिया रणनीतिक साझेदारी को गहरा और मजबूत करने और चीन व लैटिन अमेरिका के बीच साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने को तैयार हूं।

पेट्रो ने कहा कि कोलंबिया और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से द्विपक्षीय संबंधों के विकास में फलदायी परिणाम प्राप्त हुए हैं और दोनों देशों की जनता को लाभ मिला है। दोनों देशों के बीच लगातार उच्च स्तरीय आदान-प्रदान ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा दिया। राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद मैंने चीन की राजकीय यात्रा की और दोनों देशों के बीच संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं। व्यापार और निवेश में इजाफ़ा हुआ है। कोलंबिया चीन के साथ मिलकर विश्व शांति, ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन के मुकाबले जैसे दोनों पक्षों के साझा हितों वाले वैश्विक एजेंडों को बढ़ावा देने को तैयार है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version