Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग पहुंचे पेरू की राजधानी लीमा

Xi Jinping Arrived Peru Capital

Xi Jinping Arrived Peru Capital

Xi Jinping Arrived Peru Capital : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 14 नवंबर को पेरू की राष्ट्रपति के निमंत्रण पर विशेष विमान से पेरू की राजधानी लीमा पहुंचे। वे एपेक नेताओं के 31वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लेंगे और पेरू की राजकीय यात्रा करेंगे। लीमा कैलाओ हवाई अड्डे पर पेरू के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष गुस्तावो लिनो एड्रियानज़ेन ओलाया समेत उच्च स्तरीय अधिकारियों ने शी चिनफिंग का स्वागत किया। स्थानीय छात्रों ने शी चिनफिंग को फूल दिये और चीनी भाषा में शी चिनफिंग का स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर शी चिनफिंग ने लिखित भाषण दिया और पेरू की सरकार व जनता को स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और पेरू के बीच दोस्ती का एक लंबा इतिहास है और मित्रता लोगों के दिलों में गहराई तक बसी हुई है। पेरू सबसे पहले नये चीन के साथ कूटनीतिक सम्बंधों की स्थापना करने वाले लैटिन अमेरिकी देशों में से एक है। हाल के वर्षों में चीन-पेरू सम्बंधों का निरंतर विकास कायम रहा। दोनों पक्षों के बीच आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत हो रहा है और बड़ी सहयोग परियोजनाओं को बढ़ाया जा रहा है।

इससे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ पहुंचा। विश्वास है कि दोनों पक्षों के समान प्रयास में वर्तमान यात्रा चीन-पेरू व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नये स्तर पर पहुंचाएगी और विभिन्न क्षेत्रों के व्यवहारिक सहयोग में ज्यादा नयी उपलब्धियां हासिल करने को बढ़ावा देगी। मैं एपेक नेताओं के 31वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लेने की अपेक्षा में हूं और विभिन्न पक्षों के साथ खुली एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्था व विश्व आर्थिक वृद्धि बढ़ाना चाहता हूं, ताकि एशिया-प्रशांत साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में नया योगदान किया जा सके।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version