विज्ञापन

शी चिनफिंग ने की शीत्सांग में आए भूकंप में पीड़ितों को बचाने की पूरी कोशिश करने की मांग

Xi Jinping : पेइचिंग समयानुसार 7 जनवरी को नौ बजकर पाँच मिनट पर शीत्सांग के शिकाजे शहर के तिंगरी जिले में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे जानमास को भारी नुकसान हुआ। भूकंप के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अहम निर्देश देकर पीड़ित व्यक्तियों की तलाशी और बचाव करने और घायलों.

Xi Jinping : पेइचिंग समयानुसार 7 जनवरी को नौ बजकर पाँच मिनट पर शीत्सांग के शिकाजे शहर के तिंगरी जिले में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे जानमास को भारी नुकसान हुआ। भूकंप के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अहम निर्देश देकर पीड़ित व्यक्तियों की तलाशी और बचाव करने और घायलों के इलाज की पूरी कोशिश करने की मांग की ताकि व्यक्तियों के मौत के आंकड़े कम किए जा सकें। उन्होंने पीड़ितों का समुचित बंदोबस्त करने, भूकंप की निगरानी मज़बूत करने, समय पर राहत सामग्री पहुंचाने, नष्ट हुए बुनियादी संस्थापन की बहाली करने और आम लोगों के बुनियादी जीवन को सुनिश्चित करने की मांग भी की।

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने भी बचाव कार्य पर निर्देश दिये। चीनी उप प्रधान मंत्री चांग क्वोछिंग सम्बंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लेकर बचाव कार्य के निर्देशन के लिए भूकंप ग्रस्त क्षेत्र चले गये हैं। राज्य परिषद भूकंप का मुकाबला व राहत कमांड कार्यालय और आपात प्रबंधन मंत्रालय ने भूकंप की तीसरी श्रेणी की आपात प्रतिक्रिया लागू की है। शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश बचाव व राहत चलाने और पीड़ितों की देखभाल करने की पूरी कोशिश कर रहा है। अब विभिन्न कार्य जोरों पर हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)    

Latest News