Xi Jinping Congratulates Donald Trump : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 7 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई संदेश भेजा। शी ने संदेश में कहा कि इतिहास ने हमें सिखाया है कि लाभ सहयोग से आता है और हार मुकाबले से आता है। एक स्थिर, स्वस्थ व सतत् विकास वाले चीन-अमेरिका सम्बंध दोनों देशों के समान हितों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा के अनुरूप है।
आशा है कि दोनों पक्ष पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझी जीत के सिद्धांतों के अनुसार संवाद मजबूत कर मतभेदों का समुचित निपटारा करेगा, पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करेगा और नये युग में चीन-अमेरिका सहअस्तित्व का सही रास्ता निकाला जाएगा ताकि दोनों देशों और विश्व को कल्याण मिले।
चीनी उपराष्ट्रपति हानचंग ने भी उस दिन जे डी वेंस को अमेरिकी उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)