Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने किसानों को फसल त्योहार की बधाई दी

सातवां चीनी किसान फसल दिवस आने के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने किसानों और कृषि क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को बधाई दी और उनका हार्दिक अभिवादन किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल हमने गंभीर प्राकृतिक आपदा आदि प्रतिकूल प्रभाव दूर कर ग्रीष्म अनाज में बढ़ोतरी और प्रारंभिक मौसम के चावल का स्थिर उत्पादन पूरा किया। पूरे साल में अनाज की अच्छी फसल प्राप्त होगी, जिसने आर्थिक बहाली और गुणवत्ता विकास के लिए मज़बूत समर्थन दिया है।

शी ने बल दिया कि चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए हमें कृषि का आधार निरंतर मज़बूत कर ग्रामीण क्षेत्रों का चौतरफा पुनरोत्थान बढ़ाना है। उम्मीद है कि व्यापक किसान दोस्त और समाज के विभिन्न जगत कदम-दर-कदम ग्रामीण पुनरोत्थान की सुंदर रूपरेखा को वास्तविकता में बदलेंगे और कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों का आधुनिकीकरण पूरा करने और कृषि शक्ति के निर्माण के लिए आधार रखेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version