30 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वानुआथू की स्वतंत्रता की 43 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति नाइकनाइक वुरोबोरावु को बधाई संदेश भेजा।
शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन और वानुआथू की मित्रता का लंबा इतिहास है ।इधर कुछ साल चीन वानुआथू संबंधों का बड़ा विकास हुआ है । दोनों पक्षों का राजनीतिक विश्वास ऊंचे स्तर पर है और विभिन्न क्षेत्रों के आदान प्रदान व सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं ,जिस ने दोनों देशो की जनता को कल्याण दिलाया है ।
शी ने आगे कहा कि मैं चीन-वानुआथू संबंधों को बहुत महत्व देता हूं और राष्ट्रपति के साथ चीन-वानुआथू संर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की समान कोशिश करने को तैयार हूं ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)