Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग दंपति ने न्गुयेन फुट्रोंग दंपति से विदा ली

13 दिसंबर की शाम को, वियतनाम की राजकीय यात्रा के अंत में और स्वदेश लौटने के पूर्व चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव न्गुयेन फुट्रोंग और उनकी पत्नि न्गो थीमान से विदा ली।

इस दौरान, न्गुयेन फुट्रोंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी की मौजूदा वियतनाम यात्रा का दूरगामी महत्व है। हम दोनों न केवल दर्जनों द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर का गवाह बने, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने आपसी समझ और विश्वास को और बढ़ाया है, साझा भविष्य वाले रणनीतिक वियतनाम-चीन समुदाय बनाने का निर्णय लिया है, जो दोनों देशों के बीच भविष्य के संबंधों के लिए निर्णायक महत्व रखता है।  

शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष चीन की कूटनीति के सफल समापन के रूप में, उनकी मौजूदा वियतनाम यात्रा का बहुत महत्व है। यात्रा के दौरान, हम दोनों ने संयुक्त रूप से रणनीतिक महत्व के साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना की घोषणा की, जो चीन-वियतनाम संबंधों को नए ऐतिहासिक शुरुआती बिंदु पर रखेगा और निश्चित रूप से चीन-वियतनाम संबंधों को नए स्तर पर पहुंचाएगा। 

शी ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान, महासचिव न्गुयेन फुट्रोंग ने कई बार कहा कि वियतनाम और चीन के बीच गहरी दोस्ती है। ये दोनों देश एक दूसरे के साथी ही नहीं, बल्कि भाई भी हैं। यह चीन-वियतनाम संबंधों का आधार है। इस रास्ते पर लगातार आगे बढ़ने से चीन-वियतनाम संबंध निश्चित रूप से नया विकास हासिल करेंगे और दोनों देशों की जनता को बेहतर लाभ पहुंचाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version