Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में भाषण दिया

 

स्थानीय समयानुसार 22 अगस्त की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में “एकजुटता और सहयोग को गहरा करें, जोखिमों और चुनौतियों का मुकाबला करें और एक साथ बेहतर दुनिया का निर्माण करें” शीर्षक भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि आज की दुनिया साझा भाग्य वाला समुदाय है जिसमें सभी समृद्ध और पीड़ित हैं। सभी देशों की जनता को आशा है कि वह “नया शीत युद्ध” या “छोटा वृत्त” नहीं है, बल्कि स्थायी शांति और सार्वभौमिक सुरक्षा की दुनिया, आम समृद्धि की एक खुली, समावेशी, स्वच्छ और सुंदर दुनिया है।

यही ऐतिहासिक प्रगति का तर्क और युग के विकास की प्रवृत्ति है। सभी देशों को एक सही वैश्विक दृष्टिकोण, ऐतिहासिक दृष्टिकोण और समग्र दृष्टिकोण को कायम रखना चाहिए और मानव जाति के लिए साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की अवधारणा को कार्यों और दृष्टिकोण से वास्तविकता तक बदलना चाहिए।

शी चिनफिंग के अनुसार, हमें साझा विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना चाहिए। चीन वैश्विक विकास पहल पर सहयोग में तेजी लाने, आम चुनौतियों का समाधान करने और सभी देशों के लोगों की भलाई में सुधार करने के लिए अन्य देशों के साथ काम करना चाहता है।

हमें सार्वभौमिक सुरक्षा की दिशा में काम करना चाहिए। चीन वैश्विक सुरक्षा पहल को बढ़ावा देने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करने, टकराव के बजाय बातचीत, गठबंधन के बजाय साझेदारी, शून्य-जमा के बजाय उभय जीत और एक सुरक्षा समुदाय के निर्माण के लिए हाथ मिलाने को तैयार है।

हमें सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख जारी रखनी चाहिए। चीन वैश्विक सभ्यता पहल सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेने, सभी मानव जाति के सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देने, और मानव सभ्यता की मशाल को जारी रखने के लिए सभी देशों का स्वागत करता है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी को गहरा करना जारी रखेगा, “ब्रिक्स+” मॉडल का विस्तार करेगा, ब्रिक्स सदस्यता की विस्तार प्रक्रिया को सक्रिय रूप से बढ़ावा देगा, अन्य उभरते बाजार वाले देशों और विकासशील देशों के साथ एकजुटता और सहयोग को गहरा करेगा, विश्व बहु-ध्रुवीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के विकास को अधिक न्यायसंगत और उचित दिशा में बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि 20 से अधिक देश ब्रिक्स के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। चीन ब्रिक्स सहयोग तंत्र में शामिल होने के लिए सभी का ईमानदारी से स्वागत करता है!

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version