Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने NPC के प्रतिनिधियों और CPPCC के सदस्यों के साथ विकास का नया चित्र खींचा

पेइचिंग में हाल ही में समाप्त हुए दो सत्र के दौरान चीन के सर्वोच्च नेता शी चिनिफिंग ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस(एनपीसी) के प्रतिनिधियों और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति के सदस्यों के साथ देश के अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया और विकास का नया चित्र खींचा ।

उन्होंने च्यांगसु प्रांत के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेते समय कहा कि नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास का मतलब परंपरागत व्यवसायों को छोड़ना नहीं है ।विभिन्न क्षेत्रों को अपनी वास्तविक स्थितियों के मुताबिक नये व्यवसाय ,नये मॉडल और नये इंजन को बढ़ाना चाहिए ।हमें नयी प्रौद्योगिकी से परंपरागत व्यवसाय का सुधार कर उच्च ,स्मार्ट और हरित व्यवसायों को बढ़ाना चाहिए ।उन्होंने मौके का लाभ उठाने और सृजन पर खास जोर लगाया ।

चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेते समय शी चिनफिंग ने नवोदित क्षेत्रों में रणनीतिक क्षमता उन्नत करने की मांग की ।उन्होंने कहा कि नवोदित क्षेत्रों का विकास मूल रूप से वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन और प्रयोग से आता है । हमें मौलिक सृजन बढ़ाकर नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति और नयी किस्म वाली युद्ध शक्ति तैयार करनी चाहिए ।

सीपीपीसीसी के पर्यावरण व संसाधन जगत के सदस्यों के साथ हुई बैठक में शी चिनफिंग ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण मज़बूत कर उच्च स्तरीय संरक्षण से गुणवत्ता विकास के समर्थन के लिए नया योगदान देना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version