Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण कोरियाई विमान हादसे पर शी चिनफिंग ने जताया शोक

विदेश : 29 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरिया में जेजू एयरलाइंस के यात्री विमान दुर्घटना में हुई भारी क्षति पर दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक को शोक संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि उन्हें यह जानकर झटका लगा कि आपके देश की जेजू एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिससे भारी जनहानि हुई। चीन सरकार और लोगों की ओर से, मैं पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर, दक्षिण कोरिया की जेजू एयरलाइंस का एक यात्री विमान दक्षिण कोरिया के जिओलानम-डो में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकलकर हवाई अड्डे की बाढ़ से टकरा गया और उसमें आग लग गई। इस विमान में 173 दक्षिण कोरियाई यात्री, 2 थाई यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों सहित 181 लोग सवार थे। अब तक 177 लोगों के मरने और 2 लोगों के जीवित बचे होने की पुष्टि हुई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version