Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जापारोव के साथ की वार्ता

Xi Jinping

Xi Jinping

Xi Jinping : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 फरवरी को पेइचिंग में यात्रा पर आये किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जापारोव के साथ वार्ता की ।शी ने कहा कि चीन किर्गिस्तान का अपनी राष्ट्रीय स्थिति से मेल खाने वाले विकास रास्ते पर चलने का समर्थन करता है ।चीन किर्गिस्तान के साथ विकास रणनीति के जुड़ाव को गहराने ,राष्ट्र-शासन के अनुभवों के आदान प्रदान का विस्तार करने ,चौतरफा तौर पर पारस्परिक सहयोग बढ़ाने और मिलकर दोनों देशों के समान हितों की  सुरक्षा करने और चीन-किर्गिस्तान साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है ।

शी ने कहा कि इधर कुछ साल चीन-किर्गिस्तान संबंधों का युगांतर विकास पूरा हुआ है और नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की नयी ऊँचाई पर पहुंचे हैं । उन्होंने बल दिया कि दोनों पक्षों को दृष्टिकोण का विस्तार जारी रखते हुए उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण पर केंद्रित होकर पारस्परिक लाभ वाला सहयोग निरंतर गहराना चाहिए ।चीन किर्गिस्तान के साथ सलाह मशविरा घनिष्ठ कर चीन-मध्य एशिया तंत्र सहयोग का स्तर उन्नत करने और शांगहाई सहयोग संगठन को मजबूत करने और एक साथ मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने को तैयार है ।

जापारोव ने कहा कि किर्गिस्तान चीन की सफलता का अनुभव सीखने का इच्छुक है ।चीन किर्गिस्तान का विश्वसनीय दोस्त और साझेदार है ।किर्गिस्तान चीन के साथ किर्गिस्तान-चीन साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाने और गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड सह निर्माण करने को तैयार है ।

वार्ता के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी गहराने पर संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये ।दोनों की उपस्थिति में बेल्ट एंड रोड सहयोग कार्यक्रम और कई क्षेत्रों के सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये गये ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

Exit mobile version