विज्ञापन

शी चिनफिंग ने चेक राष्ट्रपति मिलोस ज़मैन के साथ की वीडियो वार्ता

9 जनवरी को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस ज़मैन के साथ वीडियो भेंट की। शी चिनफिंग ने कहा कि बीते दस वर्षों में हमने कई बार मुलाकात की और बातचीत भी की। हमने द्विपक्षीय संबंधों और देश के शासन अनुभव के बारे में गहन रूप से आदान-प्रदान किया,.

9 जनवरी को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस ज़मैन के साथ वीडियो भेंट की। शी चिनफिंग ने कहा कि बीते दस वर्षों में हमने कई बार मुलाकात की और बातचीत भी की। हमने द्विपक्षीय संबंधों और देश के शासन अनुभव के बारे में गहन रूप से आदान-प्रदान किया, और चीन-चेक संबंधों को रणनीतिक साझेदार संबंधों तक पहुंचाया है। हमने एक साथ द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक और मानवीय आदान-प्रदान को मजबूत किया। चेक गणराज्य चीन को लगभग तीन गुना निर्यात करता है। वर्ष 2013 की तुलना में वर्ष 2019 में चेक आने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या में 250 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन चीन-चेक गणराज्य के संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है, और चेक गणराज्य को महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार मानता है। चीन चेक गणराज्य के साथ द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को मजबूत करना चाहता है और दोनों देशों की जनता को ज्यादा लाभ देना चाहता है।

ज़मैन ने कहा कि मैं चेक गणराज्य-चीन संबंधों के प्रति राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मूल्यांकन से सहमत हूं। मैं शी चिनफिंग की दोस्ती पर बड़ा ध्यान देता हूं, और चीन के साथ कोशिश करके अर्थव्यवस्था, व्यापार व पूंजी-निवेश आदि क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहता हूं, और यूरोप-चीन संबंधों के स्वस्थ विकास के लिये अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करना चाहता हूं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News