Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सम्मान में दिलाया स्वागत भोज

Xi Jinping

Xi Jinping

Xi Jinping : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अपनी पत्नी फंग लीयुएं ने 7 फरवरी की दोपहर को उत्तर पूर्वी चीन के हार्पिन शहर में नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सम्मान में स्वागत भोज दिलाया। मेहमानों में ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकियाह,किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर जपरोव और उन की पत्नी ऐगुल जपरोव , पाकिस्तान के राष्ट्रपति  आसिफ़ अली ज़रदारी, थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटओनगटर्न शिनावात्रा ,दक्षिण कोरिया के संसद अध्यक्ष वू वून-शिक और उनकी पत्नी ,अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ,एशियाई ओलंपिक परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष हो चनथिंग आदि शामिल  थे।

शी ने अपने भाषण में चीन सरकार और चीनी जनता की ओर उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का जोशपूर्ण स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि इस एशियाई शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले देशों व क्षेत्रों की संख्या और खिलाड़ियों की संख्या दोनों एशियाई शीतकालीन खेलों के ऐतिहासिक रिकार्ड हैं ।विश्वास है कि एशियाई ओलंपिक परिषद और विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि मडलों की समान कोशिशों के तहत हार्पिन विश्व के सामने एक चीनी विशेषता वाले तथा एशियाई शोभा भरा भव्य खेल समारोह प्रस्तुत करेगा और आईस व स्नो खेलों का शानदार अध्याय जोड़ेगा ।

शी ने बल दिया कि इस शीतकालीन खेलों का मुख्य विषय सर्दी का सपना ,एशिया में प्यार है, जो शांति ,विकास व मित्रता के प्रति एशियाई जनता की समान अभिलाषा और अनुसरण संभालता है ।हमें अमनचेन व सौहार्द के समान सपने पर कायम रहकर समानतापूर्ण व व्यवस्थित वैश्विक बहुध्रुवीकरण के लिए एशियाई शक्ति प्रदान करना चाहिए ।हमें समृद्धि व विकास के समान अनुसरण पर कायम रहकर समावेशी आर्थिक भूमंडलीकरण के लिए निरंतर प्रेरित शक्ति डालना चाहिए ।हमें घुलने मिलने की समान अभिलाषा पूरी कर मानव सभ्यता के विकास के लिए अधिक बड़ा योगदान देना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)   

Exit mobile version